Result Information

www.resultinformation.com

One Year BEd Course New Update : अब बीएड कोर्स 1 साल में होगा, ऐसे छात्र एवं छात्राओं के लिए, जानें पूरी जानकारी

One Years BEd Course : जय हिन्द दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप भी बिहार से b.Ed करना चाहते हैं तो आपके लिए अब बिहार में b.Ed 2 साल नहीं अब 1 साल का होगा तो जाएंगे इसके बारे में विस्तार से जानकारी, यदि आप भी  शिक्षक  बनने के लिए  बी.एड कोर्स  करना चाहते है, तो आपके लिए  NCTE द्धारा  न्यू अपडेट  जारी किया गया है। और इसीलिए हम आप सभी स्टूडेंट्स को विस्तार से B.ED Course 1 Years की तैयार को लेकर अपने  रिपोर्ट के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। आपको विस्तार से ना केवल B.ED One Years Course  के बारे मे बतायेगे बल्कि हम, आपको विस्तार से NCTE  द्धारा जारी  सभी न्यू अपडेट्स की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें, तो यह जो BEd 1वर्षीय हैं यह उन सभी कैटिगरी के लिए हैं जो एजुकेशन से b.Ed करते हैं उनके लिए 1 वर्ष से बीएड कोर्स किया गया है बाकी जो भी इधर जनरल है सबके लिए BEd 1 वर्षीय होगा, तो 1 वर्ष में आपका BEd 1 Year Course क्लियर हो जाएगा नीचे स्पेशल बेड एजुकेशन क्या होता है वह नीचे आप सभी को मिल जाएगा डिटेल्स में स्पेशल एजुकेशन क्या होता है स्पेशल एजुकेशन में b.Ed 1 वर्ष का क्यों होगा इसके लिए डीटेल्स जानकारी नीचे दिया गया है उसे जानकारी को पढ़ कर बेड स्पेशल के बारे में जान सकते हैं, जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा, और नीचे आप सभी को नोटीफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक भी प्रोवाइड करवाएंगे।

B.ED One Course Years Course All Information : Overall

Name of the Council National Teachers Education Council
Name of the New Programme Intergrated Teachers Education Programme
Name of the Article One Year B.ED Course
Duration of New B.Ed Programme 1 Yrs
Detailed Information of  B.ED 1 Years Course? Please Read The Article  Completely.

दोस्तों अगर आप भी b.Ed करना चाहते होंगे तो आप सभी सोचते होंगे कि बीएड जो है आप 1 साल में होगा तो ऐसा कोई बात नहीं है बीएड 2 साल का होता था और 1 साल में होगा और ये सभी  व्यक्तियों के लिए 1 साल किया गया है, लेकिन इसका कुछ शर्तें रखा गया है,  उनके लिए यह कोर्स 1 साल में ही होगा आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से यह  किस के लिए एक साल में होगा तो सभी को क्लियर हो गए होंगे कि b.Ed किन के लिए 1 वर्ष है और किन के लिए दो वर्ष है।

दोस्तों 10 साल बाद फिर से फिर से एक साल का बीएड कोर्स शुरू हो रहा है। कुछ नई शर्तो के साथ 10 साल बाद फिर से एक वर्षीय बीएड कोर्स शुरू होगा। हाल ही में हुई नेशनल काउंसिल फाॅर टीचर एजुकेशन (NCTE) की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। एनसीटीई ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि 2014 में एक वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया था।

क्या है चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स?
दोस्तों पहले आपको यह बता दें कि एनसीटीई चेयरमैन के अनुसार मौजूदा समय में देश के करीब 64 स्थानों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन कोर्स संचालिता किया जा रहा है, जहां से छात्र अपनी पसंद के बिषय में बीएड कर सकते हैं। यह चार वर्षीय ड्यूल डिग्री ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है- जैसे कि बीएससी बीएड, बीए बीएड और बीकाॅम बीएड आदि. ये कोर्स करने वाले छात्र एक वर्षीय बीएड कोर्स करने के योग्य होंगे।

One Year B.Ed Course  : कौन कौन कर सकता है एक साल का बीएड कोर्स?
दोस्तों कौन कौन ये बीएड कोर्स कर सकते है आइए जानते है, एक साल का बीएड कोर्स वे छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने या तो चार साल की ग्रैजुएशन की होगी या फिर पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद वे इस कोर्स के लिए एलिजिबिल होंगे। नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की बीते शनिवार को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में एक साल की बीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर और भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं। NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशंस-2025 लाने की भी मंजूरी दी गई है। ये नए रेगुलेशन, 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे।

BEd 2-Year Course Closed 2025

BEd 2 Year Course Closed दोस्तों क्या आप भी भारत के किसी भी राज्य से  B.Ed करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है क्योंकि Acadmic Year 2025 से अब बीएड कोर्स 2 वर्षीय BEd कार्यक्रम को अब 1 सालों में कराई जाएगी। इसको लेकर REHABILITATION COUNCIL OF INDIA के द्वारा एक नया अपडेट जारी किया गया है यह नियम Acadmic Year 2025 से पूरे देश में लागू कर दिया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप आसानी सेइ सका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

जो भी शिक्षक अभ्यर्थी बच्चों को पढ़ना के लिए शिक्षक बनना चाहते थे उन्हें एजुकेशन में B.Ed करना पड़ता था यह बीएड कोर्स पहले 2 सालों का होता था लेकिन यह अब 1 साल के एकेडमिक ईयर 2025-26 तक ही कराई जाएगी

2 Years Special BEd Course Closed : बंद हो चुका है दो वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स
दोस्तों पहले यह बता दें कि दिव्यांग बच्चों को बढ़ाने के लिए दो वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को पहले ही बंद कर दिया गया है। इस कोर्स की मान्यता अब खत्म हो गई है। वहीं पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बीएड कोर्स करने वाले कैंडिडेट प्राथमिक शिक्षक बनने के योग्य नहीं है। कोर्ट में अपने फैसले में कहा था कि प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स करना आवश्यक है। सुप्रीम कोर्ट ने NCTE के 2018 के उस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था, जिसमें बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक के लिए योग्य माना गया था।

4 Year ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम को भी मंजूरी

प्रो. पंकज अरोड़ा के मुताबिक, ‘4 साल का इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) अभी भारत के 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है। जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं। अब आईटीईपी योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़े जाएंगे। आईटीईपी एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जो अभी बीए-बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है।

Important Links

Online Apply Click Here
Download Notification
Click Here
Latest Job Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Join Us Telegram || WhatsApp || YouTube
Official Website Click Here

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी विद्यार्थियों को One Years BEd Course 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाइ स्टेप विस्तारपूर्वक बताएं हैं तो आप हमारे इस हिंदी आर्टिकल को पूरा का पूरा पढ़ कर के आप बड़े ही आसानी से One Years BEd Course 2025 का लाभ ले सकते हैं। और अगर आपको यह जानकारी पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों में भी शेयर कर दीजिएगा और लगातार इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को जरुर भी फॉलो कर लीजियेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top